छत्तीसगढ़ | गौशाला में गिरा पेड़, 10 गायों की मौत, 7 घायल

फारूक मेमन

गरियाबंद: गरियाबंद में 10 गायों की मौत का मामला सामने आया है वही 7 गाय घायल हुई है दरअसल गौशाला में पेड़ गिरने के चलते बड़ा हादसा हुआ है और पेड़ आंधी तूफान के चलते गिरा, घटना गरियाबंद के सुहागपुर गांव की है ग्रामीण पेड़ हटाकर घायल गायों को निकालने का कार्य कर रहे हैं

गरियाबंद से 10 किमी दूर ग्राम सुहागपुर में तेज आंधी तूफान के चलते यहां की किसान गौशाला में विशालकाय कुसुम का पेड़ गिर गया और पेड़ के नीचे दबने से कई गायों के मरने की सूचना है 10 से अधिक गाय मर चुकी है वहीं 7 गायों के घायल होने की भी सूचना है घटना गरियाबंद के ग्राम पंचायत कस के सुहागपुर गांव की है यहां की किसान गौशाला में टीन के शेड उड़ गए विशालकाय वृक्ष का बड़ा हिस्सा गिर गया, इस हृदय विदारक घटना के बाद ग्रामीणों ने मदद कर गई घायल गाय जो पेड़ के बीच फंसी हुई थी उन्हें बाहर निकाला वही घटना की सूचना उच्च स्तर पर भेजी जा रही है

तेज आंधी तूफान से केवल गौशाला में ही नुकसान नहीं हुआ गांव में भी कई गरीबों के आशियाने उजड़ गए, सबसे ज्यादा नुकसान है गांव की प्रेम बाई के घर हो हुआ इसकी छप्पर पर उजड़ गई। गांव के सरपंच रविंद्र ध्रुव ने बताया कि बेमौसम इस तेज आंधी तूफान बारिश ने गरीबों को काफी प्रभावित किया है कईयों के घर को नुकसान पहुंचा है वहीं जिनके फसल अभी कटाई नहीं हुई थी उनकी फसल को भी काफी नुकसान हुआ है

ये भी पढ़ें :-  रायपुर के इस बड़े अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मरीज की मौत ; परिजनों को 16 लाख मुआवजा देने का आदेश
खबर को शेयर करें