गरियाबंद : क्वारैंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गरियाबंद: जिले में शनिवार की देर रात एक युवक ने खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली। गोहरापदर गांव में स्थित हाईस्कूल को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहीं रहने वा ले 20 साल के युवक ने अपनी जान दे दी। कमरे की खिड़की से गमछे का फंदा बनाकर उनसे फांसी लगा ली। युवक 31 मई को हैदराबाद से लौटा था। स्क्रीनिंग में उसका स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। युवक गोहरापदर का ही रहने वाला था। 


घटना की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत देवभोग के सीईओ एमएल मंडावी, तहसीलदार बीएल कुर्रे, बीएमओ सुनील भारती और देवभोग थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस सहित स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा। बीएमओ सुनील भारती ने बताया कि हैदराबाद से आने के बाद युवक की जांच की गई थी, वह सामान्य था। मृतक के कोरोना संक्रमण से जुड़े सैंपल लिए गए हैं। जांच के लिए इन्हें जगदलपुर के बलिराम कश्यप महाविद्यालय भेजा जा रहा है। क्वारैंटाइन सेंटर में इससे पहले एक गर्भवती महिला की भी मौत हो चुकी है, जिसकी जांच जारी है।

खबर को शेयर करें