जगदलपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में ध्वजारोहण किया जायेगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करने जगदलपुर पहुंचेंगे।
जगदलपुर के लालबाग मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगें। सीएम 25 जनवरी को ही बस्तर आ जाएंगे। पहले वो दंतेवाड़ा जाएंगे। इसके बाद जगदलपुर आएंगे रात को विश्राम करने के बाद अगले दिन ध्वजारोहण करंगे। सीएम के दौरे से पहले पुलिस अलर्ट पर है। शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर सीएसपी हेमसागर के नेतृत्व में बम स्क्वायड ने संजय मार्केट व अन्य स्थानों पर जांच की।