गरियाबंद: एक व्यक्ति को मारने के बाद हाथियों का दल और अधिक उग्र हो गया है तथा अब गांव के बाहर मंडरा रहा है। यह घटना भी उसी गांव की है जहां हाथियों ने एक युवक की जान ली है। गंजाईपूरी गांव में लोग छतों पर चढ़े नजर आए।
दरअसल हाथी गांव के बाहर मंडराने के चलते ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जिसके चलते, कच्चे घरों वाले लोग भी पक्के मकानों में पहुंच गए और छतों पर चढ़कर लोग हाथी देखने का प्रयास करते रहे। हाथी गांव की बाहरी सीमा के आसपास मंडराते नजर आए। गांव के धान खरीदी केंद्र के बाहर हाथी देखे गए वहीं हाथी काफी उत्तेजित लग रहे थे।क्योंकि हाथी काफी चीघाड़ रहे थे हाथी की आवाज सुन कर लोग डरे हुए है।
इस संबंध में एसडीओ मनोज चंद्राकर का कहना है कि लोग हाथीयों को देखने छत पर चढ़े हैं ना कि डर कर।