भूपेश सरकार ने लोगो की हर संभव मदद् की
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में रहे युवा नेता अहसन मेमन ने लिखित बयान जारी किया
गरियाबंद– कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण में रखने में अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ राज्य को अधिक सफलता मिली है राज्य की भुपेश बघेल सरकार ने राहत भरे फैसले कर संकट में फंसे प्रदेशवासियो की हर संभव मदद् की है उक्त बाते युवा नेता अहसन मेमन लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में संक्रमण को लेकर सरकार ने जो उपाय किए है उसी का नतीजा है की छत्तीसगढ राज्य दुसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है, सरकार के निर्देशों का प्रदेश की जनता ने पूर्णता पालन किया जिसके प्रतिफलस्वरूप यह परिणाम सामने आए है कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी का रूप नही ले पाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता के नाम जारी अपने पहले ही संदेश में कह दिया था कि हम अपने राज्य में किसी को भी भुखा सोने नही देंगे इस डेढ महीने से अधिक लाॅक डाउन के दौरान धरातल पर उन्होने ऐसा किया भी राज्य के 56.48 लाख गरीब परिवारों को अप्रैल , मई और जून माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया है, बिना राशन कार्ड वाले व्यक्तियों को भी प्रति व्यक्ति 05 किलो चावल देने का निर्णय लिया गया है लाॅक डाउन में मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ अभी पुरे देश में प्रथम स्थान पर है, मेमन ने आगे बताया लाॅक डाउन के दौरान वनोपज संग्रहण में भी देश में छत्तीसगढ राज्य पहले स्थान पर रहा देश में 99 प्रतिशत वनोपज का संग्रहण अकेले छत्तीसगढ ने किया अवकाश की अवधी में स्कूली बच्चों , आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों, गर्भवती शिशुवती माताओं, किशोरी बालिकाओं को सुखा राशन दिया गया हर ग्राम पंचायत में जरूरतमंद लोगो के लिए 02 क्विंटल चावल की व्यवस्था की गई है, मेमन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है, उन्होने पुरे गरियाबंद जिले की जनता से अपील किया है कि लाॅक डाउन नियमों का पालन करे और हमेंशा मास्क का उपयोग करे साथ ही सोशल डिस्टेसिंग अपनाए कोरोना से बचने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे लाॅक डाउन एंव सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर अपने परिवार, अपने गांव, अपने जिले और प्रदेश को सुरक्षित रखा जा सकता है साथ ही साथ मेमन ने पुलिस प्रसशन डॉक्टर नर्स और सफाई कर्मचारी का दिल से धन्यवाद दिया ।