कोंडागांव : एक तेज रफ्तार कार सीधे होटल में जा घुसी. इस घटना में एक बच्चे की मौत की खबर आ रही है. इसके अलावा 8 स्कूली बच्चे और एक ग्रामीण घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि होटल में स्कूली बच्चे नाश्ता कर रहे थे. घायलों का इलाज केशकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व माध्यमिक शाला सिदावनंद के कुछ बच्चे मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान नाश्ता करने के लिए पास के एक होटल में गए थे. होटल में सभी बच्चे नाश्ता खा रहे थे. इसी दौरान केशकल से विश्रामपुरी की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर होटल में घुस गई और बच्चों को अपने चपेट में लिया.
इस हादसे में मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई. वहीं आठ बच्चे सहित एक ग्रामीण युवक घायल हो गए. घायलों को केशकल के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृत बच्चे के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है.
इस मामले में केशकाल टीआई भीमसेन यादव ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.