केन्द्रीय कैबिनेट सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा 

फारुक मेमन

गरियाबंद: केन्द्रीय कैबिनेट सचिव जीव गौबा ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से कोरोना के संबंध में की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। कान्फ्रेंसिंग में गरियाबंद जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्याम धावड़े पुलिस अधीक्षक बी.आर. पटेल जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, एडीशनल एसपी सुखनंदन राठौर, डिप्टी कलेक्टर निर्भय साहू, सीएमएचओ डाॅ. एन.आर. नवरत्न, सिविल सर्जन डाॅ टंडन, डीपीएम डाॅ. रीना लक्ष्मी, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डाॅ. सुधीर पंचभाई, नगर पालिका के सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा उपस्थित थे।

छुरा के व्यवसायियों ने 25 क्विंटल चावल 2 क्विंटल दाल एवं 15 हजार दिये नगद

गरियाबंद : कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेत राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन होने से निर्धन एवं जरूरतमन्द व्यक्तियों तक सहायता पहुचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर छुरा तहसील में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जे.आर. चैरसिया की अध्यक्षता में जनपद पंचायत छुरा के सभाकक्ष में अनाज बैंक में दान के संबंध में स्थानीय व्यापारियों, किराना व्यापारियों के पदाधिकारियों क्रमशः रमेश शर्मा, इस्माईल मेमन ,सपर सचदेव, एन सचदेव, शंकर सितलानी, सोनू सचदेव, पेट्रोल पंप संचालक तथा राजस्व एवं जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनाज बैंक स्थापना के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया गया, जिसका व्यापारियों/चेम्बर आॅफ कामर्स/ पेट्रोल पंप संचालक द्वारा एकमत होकर जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए खाद्य सामग्री/राशि दान की गई। मौके पर ही व्यापारी संघ द्वारा 25 क्विंटल चावल, दो क्विंटल दाल और 15 हजार रूपये सहयोग स्वरूप दान किया गया। जिसमें धान एवम किराना व्यापारी संघ द्वारा 15 क्विंटल चावल एवं दो क्विंटल दाल, हरिओम इंडस्ट्रीज(राइस मिल) द्वारा 10 क्विंटल चावल, पवन फ्यूल्स छुरा,  मेमन फ्यूल्स छूरा, वैभव लक्ष्मी सर्विस स्टेशन कोसंबुड़ा द्वारा चार-चार हजार रूपये, सौरभ किसान सेवा केंद्र मड़ेली द्वारा तीन हजार रूपये शामिल है। अनाज बैंक में दान देने के इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि वे खाद्यान्न सामग्री, धनराशि दान कर अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। दान में दी गई सामग्री का वितरण जिला प्रशासन की टीम द्वारा जरूरतमंद परिवारों को किया जायेगा।

खबर को शेयर करें