कहा विभागों की लचर व्यवस्था के लिए सरकार जिम्मेदार
गरियाबन्द—गरियाबंद में किसानों की समस्याओं को लेकर आज भाजपा ने गांधी मैदान में आंदोलन किया जिसमें राज्य सरकार को किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर भाजपाई घेरते नजर आए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल चंद्राकर गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन, ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा की वर्तमान सरकार में किसान काफी परेशान है पिछले साल भी पूरा धान नहीं खरीदा गया, नकली कीटनाशक पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है दुर्ग में एक किसान ने आत्महत्या कर ली, सरकार को अब 14 की बजाय 20 क्विंटल धान खरीदना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से खरीदे जाने वाले चावल के कोटे को डेढ़ गुना कर दिया है उन्होंने इस बात पर काफी जोर दिया कि गिरदावरी के नाम पर किसानों की धान खरीदी की मात्रा कम करने में सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है मेड और सिंचाई पंप के स्थान तक की कटौती करना किसानों के साथ अन्याय हैं ऋण पुस्तिका में जितनी जमीन लिखी है उतने के हिसाब से 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी होनी चाहिए।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कांग्रेस अध्यक्ष तथा कांग्रेसियों पर आरोप लगाया है कि जो बिल किसानों के हित में है किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है किसानों के आय को दोगुना करने के लिए बेहद जरूरी है उसका विरोध कांग्रेसियों को नहीं करना चाहिए इससे किसानों को होने वाले फायदे को देखते हुए उसका समर्थन करना चाहिए । पूर्व सांसद ने वनों में हो रही अवैध कटाई तथा हाथियों के मौत के लिए भी राज्य सरकार को दोषी ठहराया कहा कि कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा है सरकार का कोई नियंत्रण विभागों पर नहीं रहा है
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बिंदुवार तरीके से किसानों की समस्याओं का उल्लेख किया है ज्ञापन में लिखा है कि धान के कीमत की कुल राशि किसानों को एकमुश्त दी जाए प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदा जाए धान खरीदी 1 दिसंबर की बजाय 1 नवंबर से प्रारंभ किया जाए क्योंकि अभी से कई किसानों ने धान की कटाई प्रारंभ कर दी है 2 महीने तक धान को कहां रखेंगे यह किसानों के लिए समस्या है जिसके चलते सीधे खेत से मंडी तक धान ले जा सके इसलिए 1 नवंबर से ही धान खरीदी प्रारंभ होनी चाहिए 2 वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र दिया जाए गिरदावरी के नाम पर धान का रकबा कम करने की कवायद बंद हो भंडारण परिवहन के नाम पर अब किसानों को परेशान न किया जाए पीड़ित किसानों को मुआवजा जल्द दिया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू अनिल चंद्राकर जिला महामंत्री गरियाबंद , आ गफ्फार मेमन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद सुरेंद्र सोनटेके भाजपा मंडल अध्यक्ष गरियाबंद, बलदेव सिह हुंदल भिखूभाई मयानी, अनूप भोसले केशव साहू मिलेशवरी साहू, मुकेश दासवानी आसिफ मेमन रिजवान मेमन वंश गोपाल सिन्हा गुलेश्चरी ठाकुर श्रीमती ताकेश्वरी साहू पुष्पक देवागन पुष्पा साहू , प्रकाश यादव शकुन्तला झा राधेश्याम सोनवानी, पूर्णिमा तिवारी दीपेश दीवान रितेश यादव सेवक निषाद हेमन्त वर्मा तरुण साहू कमलकांत यादव ललित सेन खिरमनी हरपाल संजू साहू खोरबहारा मनीष यादव पूरू हुमन निषाद परमेश्वर सेन भीम साहू केस राम निषाद मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन संचालन नहेरू साहू ने किया।