एक्टर जगदीप का निधन, ये तीन फिल्में जो उन्हें बनाती है खास

नई दिल्ली: हिन्दी इंडस्ट्री ने 2020 में बेहतरीन सितारों को खो दिया। हाल ही में एक्टर इरफान खान के निधन के शोक से फिल्म जगत उबर नहीं पाया था, कि सुशांत सिंह राजपूत और अब शोले फिल्म के मशहूर अदाकार ”सूरमा भोपाली” एक्टर जगदीप का बुधवार को निधन हो गया। जगदीप ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

जगदीप के निधन के बाद उनका एक आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। इस वीडियो को जगदीप के बेटे एक्टर जावेद जाफरी ने साल 2018 में अपने पिता जगदीप के जन्मदिन पर ट्विटर पर शेयर किया था।


‘आप लोगों ने मुझे विश किया। आप सभी का शुक्रिया। ट्विटर पर किया कि फेसबुक पर, देखा सुना मैंने। बहुत-बहुत धन्यवाद। या तो दीवाना हंसे या वो जिसे तौफीक दे, वर्ना इस दुनिया में आकर मुस्कुराता कौन है। मैं मुस्कुराहट हूं। जगदीप हूं। आओ हंसते-हंसते और जाओ हंसते-हंसते।’

जगदीप के इस वीडियो को शेयर करते हुए जावेद ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरे आदरणीय पिताजी क्योंकि सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने मुझे ये मैसेज अपने उन सभी प्यारे फैन्स के लिए भेजा है, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।’

इन फिल्मों ने उन्हें दिलाई पहचान

भाभी का ‘बलदेव बिल्लू’

साल 1957 में बलराज साहनी और नंदा जैसे एक्टर्स से सज़ी फ़िल्म भाभी आई। इस फ़िल्म में जगदीप ने बलदेव उर्फ बल्लू का किरदार निभाया। जो दर्शकों में अपनी अलग पहचान बनाई।

रोटी का ‘कड़क सिंह’

साल 1974 की फ़िल्म आई रोटी। मनमोहन देसाई की फ़िल्म में जगदीप ने कड़क सिंह के किरदार ने सबका दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें :-  BOLLYWOOD | वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र, Film गुंजन सक्सेना में वायुसेना की गलत छवि पर जतायी आपत्ति, लिखा- सेना में लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं होता

शोले का ‘सूरमा भोपाली’

साल 1975 में आई फिल्म शोले में एक छोटा सा किरदार सूरमा भोपली ने उन्हें अमर पहचान दिलाई जो आज कल मीमस में तेजी से चल रहा है।

खबर को शेयर करें