रायपुर :
छत्तीसगढ़ शासन के नए मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को मंत्रालय महानदी भवन में पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं राज्य शासन के निवृत्तमान मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर और अपर मुख्य सचिव के.डी.पी. राव को मंत्रालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई.
इस अवसर पर निवृत्तमान मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर और मंत्रालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों ने नए मुख्य सचिव आरपी मंडल को बधाई और शुभकामनाएं दी. जबकि विदाई समारोह के अवसर पर मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों ने कुजूर और राव को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की शुभकामनाएं दी.