पत्रकार निर्भकता अपना दायित्व का निर्वहन करें,
जिला कार्यालय में जल्द होगा जिला कोषालय
मनेरगा रोजी व वृद्धा पेंशन लोगों को घरों में प्राप्त होगा
गरियाबंद…जिला प्रशासन पूरी जिम्मेदारी से आम जनों की समस्या को दूर करने के लिए आगे रहेगी उनकी प्राथमिकता में शिक्षा स्वास्थ्य को वे अधिक महत्व देंगे तथा शासन की योजना गो धन के साथ ही धान खरीदी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी उन्हें यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि समीपस्थ प्रांतों से धान की अवैध आवक होती है इस पर भी वे कड़ाई से ध्यान रखेंगे विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता में होगी आप लोगों के बताए अनुसार अवैध रेत खनन को लेकर अधिक शिकायतें आ रही है इस पर खनिज विभाग को कड़े निर्देश दिए जाएंगे और लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारियों कमँचारी पर भी कड़ी कार्रवाई किया जाएगा यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन जिले से बाहर रहकर करें जो अधिकारी समय पर अपने कार्यालय उपस्थित नहीं होगा या अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा हम जल्द ही ऐसा भी प्रावधान करने जा रहे हैं कि वृद्धावस्था पेंशन और मनरेगा के तहत भुगतान अब लोगों को उनके घरों पर ही प्राप्त हो जो व्यक्ति चल नहीं सकता ऐसे लोगों के लिए बैंकों का सीधा भुगतान उनके घरों तक पहुंचे जिसके लिए वे महिला सखी के माध्यम से यह कार्य कराने की योजना बना रहे हैं
प्रशासनिक अधिकारी होने के कारण उन पर बड़ी जिम्मेदारी है
इस अवसर पर जिलाधीश ने कहा कि जिला के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उनकी एक बहुत बड़ी भूमिका है और वे प्रयास करेंगे कि इसमें वे सफल रहे शासन के विभिन्न योजनाएं व विकास कार्यों को प्राथमिकता से लागू करे कहीं गड़बड़ी या भ्रष्टाचार ना हो इसे प्राथमिकता देखें
वे साधारण किसान परिवार के पुत्र हैं
उन्होंने अपने बारे में बतलाते हुए कहा वे एक कृषक परिवार से है महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं और अनेक अवसरों पर कृषि योजनाओं को लेकर जिला पंचायत जाया करते थे जहां वे अधिकारियों को देख अधिकारी बनने की मंशा रखते थे और उसी के अनुरूप मेहनत कर इस जगह पर पहुंचे हैं प्रारंभिक साल डेढ़ साल में महाराष्ट्र में भी कार्य कर चुके हैं जिसके बाद वे छत्तीसगढ़ में जशपुर के कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए अन्य प्रशासनिक पदों पर विद्यमान रहे वर्तमान में कृषि गन्ना के संचालक के पद पर कार्यरत थे।
गो धन एवं धान खरीदी उनकी प्राथमिकता होगी
गरियाबंद में जिलाधीश रहते हुए गो धन न्याय योजना को प्राथमिकता देंगे शासन की योजनाओं को देखते हुए वे धान खरीदी पर विशेष निगाह रखेंगे उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही है कि जिले का स्वास्थ्य शिक्षा और खनिज विभाग से लगातार शिकयते हैं आ रही है मैं इसे कतई उचित नहीं मानता यह तीनों चीजें मूल रूप से शासन-प्रशासन की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है जिसके चलते लोगों की शिकायत उन तक पहुंचे यह अच्छी बात नहीं है अधिकारी कर्मचारी तत्काल ईश्वर अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाल ले उसमें मूलभूत सुधार हो अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता देखें
राम वन गमन पथ एवं आदिवासियों का विकास होगा
यह जिला रायपुर के काफी नजदीक है और यहां राम गमन के पथ पर विकास कार्य को तेजी लाना है इसमे टूरिज्म की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और वह कोशिश करेंगे कि राम गमन पथ के रूप में राजिम व अन्य क्षेत्रों में जो इस जिले मे हैं वहां पर अधिक से अधिक विकास किया जाए यह जिला आदिवासी बाहुल्य होने के कारण उनका प्रयास यह होगा कि आदिवासियों को समुचित न्याय मिले उनकी भोजन व अन्य व्यक्तिगत समस्याएं दूर हो आदिवासी बड़े सरल व सहज होते हैं उनकी समस्या को देखना हमारी प्राथमिकता होगी वे प्रयास करेंगे कि वन विभाग के माध्यम से आदिवासियों को रोजगार उपलब्ध हो और वन विभाग उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है विशेषकर बांस उद्योग की स्थापना का प्रयास करेंगे हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट को लेकर भी यह काफी संभावनाएं हैं जिसमें कुछ क्षेत्रों में धागों के माध्यम से वस्त्र बनाए जा रहे हैं तो बांस के माध्यम से भी अनेक निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे वे बढ़ावा देने पर सोच रहे हैं ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार मिले यह देखना उनका दाईत्व होगा वर्ल्ड लाइफ को लेकर उन्होंने कहा कि उदंती सीतानादी ही वाइल्डलाइफ नहीं है वाइल्ड लाइफ वाइल्ड लाइफ के रूप में छत्तीसगढ़ का सिर्फ 10% हिस्सा ही सर्वे हुआ है उनका प्रयास होगा कि वह गरियाबंद जिले में भी समुचित रूप से सर्वे कराकर यहां के वाइल्डलाइफ को पूरे प्रदेश में समुचित प्रचार-प्रसार हो उन्होंने जसपुर में 10 नई तितलियों के किस्मों का सर्वे करवाया था जो कि सिर्फ हिमालय में मिलता है इसी तरह गरियाबंद के वन क्षेत्र का भी सर्वे कराकर नए वन्यजीवों की खोज की जाएगी
पत्रकार निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों से निवेदन है कि वे लगातार उन्हें सूचना देते रहे अपने समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें क्षेत्र में होने वाले अच्छे और गलत कामों की जानकारी दें वे निश्चित माने कारवाही होगी इस पर पत्रकारों ने गरियाबंद में हो रहे अवैध खनिज खनन पर जबरदस्त नाराजगी जाहिर की और बताया कि इसमें अधिकारी जानबूझकर रुचि नहीं ले रहे हैं और ऐसा क्यों कर रहे हैं यह अपने आप में ही सोचनी है इस पर जिलाधीश नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि पत्रकार पूरी तरह से निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें
जिला कोषालय व अन्य कार्यालय जल्द संयुक्त कार्यालय में होंगे
इस अवसर पर जिलाधीश नीलेश क्षिर सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही जिला संयुक्त कार्यालय के अंदर जिला कोषालय स्थापित कर दिया जाएगा साथ ही जिला लाइब्रेरी भी यहां प्रारंभ किया जाएगा उनकी मंशा आर टीओ कार्यालय भी संयुक्त जिला कार्यालय के अंदर रखने की है किंतु कुछ दिक्कतें आ रही है इन दिक्कतों को भी वे जल्द ही दूर कर लेंगे उन्होंने पुरातत्व कार्यालय भी प्रारंभ कराने की मंशा जताई
मनरेगा रोजी व वृद्धा पेंशन लोगों के घरों में पहुंच प्राप्त होगा
इस अवसर पर उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वृद्ध महिला व बुजुर्ग के साथ ही मनरेगा के तहत कार्य करने वाले लोगों को उनकी पेंशन व रोजी का भुगतान या उन्हें घरों पर ही मिले इसके लिए महिला सखी के माध्यम से बैंकों को सुनिश्चित कर उन तक राशि पहुंचे
मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस अवसर पर पत्रकारों ने यह भी नाराजगी जाहिर की कि यहां के अधिकारी अपने ऑफिस में नहीं रहते रायपुर से आना-जाना करते हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कतें होती है रायपुर से ही अपना काम करते हैं इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे जल्द हीइसे दुरस्त करायेंगे अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय में लगातार रहे जो अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय में अनुपस्थित रहेगा उनके विरुद्ध सख्त कारवाही किया जाएगा इसे वे प्राथमिकता से देखेंगे और यह नाराजगी जल्द ही दूर करेंगे पत्रकारों ने यह भी बताया कि अधिकारी जानकारी लेने पर उपलब्ध नहीं कराते इस पर उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि सभी जानकारी पत्रकारों को आसानी से उपलब्ध हो जायेगी
माल गांव की घटना दुखद रहा परिवारों के प्रति संवेदना है
बीते दिनों मालगांव में हुए दुर्घटना को लेकर कहा यह दुखद रहा व प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो और मृतकों के परिवार के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए जल्द ही इस पर समुचित कार्यवाही की बात कही
ओवरलोडिंग खनिज परिवहन ऊपर होगी विशेष नजर
खनिज विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग कराकर वाहन परिवहन के संबंध में भी उन्होंने कहा कि राज्य शासन से भी पत्र आया है कि इस पर तत्काल कार्यवाही किया जाना है इसी ₹10 जल्द ही एक अभियान चलाएंगे और कार्यवाही होगी।