अमित जोगी रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती हुए; न्यूरो की समस्या बताई गई

रायपुर:
अमित जोगी की न्यायिक हिरासत शुरू होते ही तबियत खराब हो गई थी। जोगी पेंड्रा से बिलासपुर सरकारी अस्पताल, फिर निजी अस्पताल अपोलो में भर्ती करवाये गए थे। वहां इलाज बेहतर नहीं होने के बाद रायपुर रिफर हुए थे।
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद न्यूरो की समस्या बताई गई है। एवं उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

खबर को शेयर करें