Paytm-Offers | अपना LPG सिलेंडर Paytm से करें बुक, 10,001 रुपये का 24K सोना पाएं मुफ्त, जानिए कैसे उठा सकतें OFFER का लाभ

नई दिल्ली: देश के लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm ने LPG सिलेंडर बुकिंग पर अपने नवरात्री गोल्ड ऑफर को लॉन्च किया है। Paytm ऐप के अनुसार, यह Navratri Gold ऑफर 8 अक्टूबर यानी आज तक ही वैध है। इस ऑफर के तहत रोजाना 5 लक्की यूजर्स Paytm ऐप से एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने पर 10,001 रुपये की कीमत के Paytm Digital Gold जीत सकते हैं।

यह ऑफर Paytm ऐप पर ‘बुक गैस सिलेंडर’ फीचर का इस्तेमाल करके बुक किए गए मौजूदा अनपेड सिलेंडर बुकिंग की पेमेंट पर भी लागू होता है। आपको बता दें कि सभी यूजर्स को प्रति बुकिंग पर 1 हजार कैशबैक प्वाइंट तक का एश्योर्ड रिवार्ड मिलेगा। इसका इस्तेमाल टॉप ब्रांड्स की शानदार डील्स और गिफ्ट वाउचर के लिए कर सकते हैं। नवरात्रि गोल्ड ऑफर सभी तीन टॉप LPG कंपनियों Indane, HP Gas और Bharatgas के सिलेंडर बुकिंग पर मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में शानदार फीचर्स को शामिल करके सिलेंडर बुकिंग एक्सपिरियंस को बढ़ाया है। इससे यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक कर सकते हैं और रिफिल के लिए ऑटोमैटिक इंटेलीजेंट रिमाइंडर्स भी पा सकते हैं।

कैसे पाएं Paytm Digital Gold:
इसके लिए यूजर्स को सिर्फ बुक गैस सिलेंडर टैब पर जाना है और गैस प्रोवाइडर को चुनना है।
उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी आईडी और कंज्यूमर नंबर दर्ज करना है।
फिर उसके बाद Paytm वॉलेट, Paytm UPI, कार्ड, नेटबैंकिंग या Paytm पोस्टपेड (जिसमें यूजर्स के पास अभी बुकिंग करने और अगले माह पेमेंट करने का ऑप्शन भी होगा) जैसे पेमेंट ऑप्शन के अपने पसंदीदा मोड का इस्तेमाल करके पेमेंट करना है।
फिर LPG सिलेंडर को यूजर्स की घर पर नजदीकी गैस एजेंसी द्वारा रजिस्टर्ड एड्रेस पर डिलीवर किया जाता है।
इसके बाद एक लॉक्ड स्क्रैच कार्ड मिलेगा जो अगले दिन आप स्क्रैच कर पाएंगे। यह कार्ड आपको सिलेंडर की पेमेंट होने के 24 घंटे के भीतर मिल जाएगा।


अगर कार्ड स्क्रैच कर आपको गोल्ड मिलता है तो यह आपके Paytm Gold बैलेंस में 72 घंटे के अंदर क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Paytm के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि ‘हम अपने यूजर्स को LPG सिलेंडर बुकिंग पर कैशबैक और रिवार्ड देकर अपने उनके साथ इस फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। यह खर्च प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा किए जाने वालों में से एक है। इसके तहत रोजाना 5 लक्की यूजर्स Paytm पर 10,001 रुपये का सोना जीत सकेंगे।’

आपको बता दें कि Paytm इससे पहले भी LPG सिलेंडर की बुकिंग पर ऑफर्स देता आया है। इससे पहले कंपनी ने कई बार LPG सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक की पेशकश किया था, जिसके तहत यूजर्स को LPG सिलेंडर महज फ्री जैसी कीमत में ही मिल रहा था।

LPG सिलेंडर की कीमत:
LPG सिलेंडर की कीमत की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक नई दिल्ली में कीमत 884.50 रुपये है, कोलकाता में कीमत 911.00 रुपये है, मुंबई में कीमत 884.50 रुपये है, चेन्नई में कीमत 900.50 रुपये है, गुड़गांव में कीमत 893.50 रुपये है, नोएडा में कीमत 882.50 रुपये है, बैंगलोर में कीमत 887.50 रुपये है, भुवनेश्वर में कीमत 911.00 रुपये है, चंडीगढ़ में कीमत 894.00 रुपये है, हैदराबाद में कीमत 937.00 रुपये है, जयपुर में कीमत 888.50 रुपये है, लखनऊ में कीमत 922.50 रुपये है, पटना में कीमत 983.00 रुपये है और त्रिवेंद्रम में कीमत 894.00 रुपये है।

खबर को शेयर करें