रायपुर : छत्तीसगढ़ का 2 और कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ 8 संक्रमित मरीज ही बचे हैं, जिनका इलाजा रायपुर एम्स में चल रहा है। आज फिर से 2 मरीजो की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आयी, जिसके बाद डाक्टरों ने मरीज को डिस्चार्ज करने का फैसला लिया।
AIIMS निदेशक नितिन नागलकर ने बताया कि दो कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का दो बार सैंपल निगेटिव आने से हमारी ओर से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. फ़िलहाल उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के कुल आठ मरीज़ बचे हैं. आठों का एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है. शेष बचे सभी पॉजिटिव मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं. प्रदेश में अभी कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिनमें से 28 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.