अच्छी खबर : गरियाबंद के कोविड-19 हॉस्पिटल ने 7 दिन में ठीक कर दिखाएं 11 कोरोना मरीज

गरियाबंद – कोविड-19 से जुड़ी यह अब तक की सबसे अच्छी खबर है गरियाबंद में प्रारंभ किया गया कोविड-19 हॉस्पिटल काफी अच्छे ढंग से काम कर रहा है महज 7 दिन में कोरोनावायरस के मरीजों को यह अस्पताल पूरी तरह ठीक करते हुए पॉजिटिव मरीजों को उपचार कर नेगेटिव बना पा रहा है आज गरियाबंद जिले के इस हॉस्पिटल में मौजूद सभी 11 कोरोनावायरस के मरीजों के ठीक होने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई है अब उन्हें आगे होम आइसोलेशन में रखा जाएगा मरीजों को उनके घर भिजवा दिया गया है

खास बात यह है कि इन मरीजों में से 8 मरीज गरियाबंद के ही रहने वाले थे जिन्हें उनके घर पहुंचाया जा रहा है इसके अलावा 2 मरीज छुरा क्षेत्र तथा एक मरीज राजीम का रहने वाला था इनमें से ज्यादातर मरीजों के सैंपल 26 जून को लिए गए थे तथा रिपोर्ट 29 तथा 30 जून को आई थी पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों को 29 तथा 30 जून को ही गरियाबंद के पॉलिटेक्निक कॉलेज को बदल कर बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था यहां की बेहतर सुविधाएं एवं सटीक उपचार के चलते इन सभी मरीजों को इतनी जल्दी महज 7 दिन में ही ठीक कर वापस भेजा गया है

यह गरियाबंद के लिए है उपलब्धि- डॉ एन नवरत्न

जिला चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद

इस संबंध में जिला चिकित्सालय गरियाबंद के सीएमओ डॉक्टर नवरत्न से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में पहली बार 11 करोना पॉजिटिव मरीज भर्ती थे जिनमें सभी के सभी 11-11मरीज पूर्ण स्वस्थ हो गये है इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद में उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है और यहां से डिस्चार्ज हो रहे है अभी यह एक हफ्ता अपने घरों में रहेंगे 1 सप्ताह के बाद सामान्य जीवन के रूप से रहन-सहन प्रारंभ कर देंगे वैसे ही यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में पहली बार भर्ती हुए हैं और सभी मरीज 4 से 5 दिनों में ठीक हो गए हैं यह हम सभी के लिए राहत भरी खबर है

खबर को शेयर करें