दोनों जवान भी स्वस्थ होकर लौटे
अमलीपदर और छुरा के जवान को हुआ था कोरोना
26 में से 16 हो चुके हैं ठीक 10 का इलाज जारी
गरियाबंद— कोरोनावायरस के संकट काल में यह अच्छी खबर गरियाबंद से निकलकर सामने आई है आज का दिन गरियाबंद के लोगों के लिए काफी अच्छा रहा। एक दो नहीं बल्कि एक साथ छह कोरोना के मरीज ठीक होकर वापस गरियाबंद लौट आए हैं इतना ही नहीं कल भी एक मरीज ठीक होकर वापस लौट आया था इन सबके बीच पुलिस विभाग के लिए भी अच्छी खबर है कि अमलीपदर और छुरा दोनों के पुलिस जवान भी कोरोनावायरस बीमारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं इन मरीजों में से एक का एम्स तथा 5 का मेकाहारा में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा था जहां से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद इन्हें छुट्टी मिल गई गरियाबंद लाया गया और फिलहाल इन्हें होम इन्हें होम क्क्वरेंटाइन रखा जा रहा है
एक और अच्छी खबर : सभी के प्राइमरी कांटेक्ट की भी हुई जांच किसी और को नहीं फैलाया इन मरीजो ने कोरोना- नवरत्न
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हां आज 6 मरीज वापस लौटे हैं जिनमें एक पुलिस जवान है कल भी एक पुलिस जवान ठीक होकर वापस लौट आया था इसके अलावा उन्होंने जिले के आंकड़े बताते हुए कहा कि कुल 26 लोग अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 16 लोग पूरी तरह ठीक होकर वापस लौट चुके हैं अब भी 10 लोगों का उपचार रायपुर में जारी है अच्छी बात यह है कि इन सभी के प्राइमरी कांटेक्ट का सैंपल भी जांच हेतु गया हुआ था किसी को भी कोरोनावायरस नही निकला है सभी स्वस्थ हैं अर्थात लोगों को डरने की नहीं सतर्क रहने की सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य नियमों के पालन करने की जरूरत है इस बीमारी से हमें मिलकर लड़ना है और गरियाबंद जिले को जल्द कोरोनावायरस फ्री डिस्ट्रिक्ट बनाना है