नई दिल्ली। गुस्सा बड़ी खराब चीज है। बड़े-बुजुर्ग भी इस पर काबू रखने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या करें इंसान कई बार ‘गुस्से’ में बह जाता है। खैर, ब्राजील में गुस्सा निकालने के लिए लोगों को कमाल की जगह मिल गई है, जिसका नाम ‘रेज रूम’ है। यहां आप गुस्से के घूंट पीने की बजाय तोडफोड़ करके अपने मन की भड़ास निकाल सकते हैं।
क्या है मामला?
यह अनोखा कमरा ब्राजील के साओ पाउलो शहर में खोला गया है। जहां कोई भी शख्स अपना गुस्सा निकालने जा सकता है। इस गोदाम में टीवी, कंप्यूटर और प्रिंटर आदि जैसी पुरानी मशीनें रखी हैं, जिन्हें बेसबॉल बैट या फिर हथौड़े से चकनाचूर करके लोग अपना तनाव कम कर सकते हैं। ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 42 वर्षीय टंदकमतसमप त्वकतपहनमे ने भड़ास निकालने की यह जगह खोली है। वह बताते हैं, ‘मुझे लगता है कि ब्पकंकम ज्पतंकमदजमे इलाके में इसे खोलने के लिए यह सबसे बढ़िया मौका था क्योंकि लोग तनाव और चिंता से जूझ रहे हैं।’
खर्च करने होते हैं इतने रुपये
अगर कोई शख्स ‘रेज रूम’ में अपनी भड़ास निकालना चाहता है तो उसे 4.64 डॉलर यानी लगभग 300 रुपये खर्च करने होंगे। कमरे में जाने के पहले शख्स को सेफ्टी सूट और हेलमेट पहनना पड़ता है। इसके बाद वे उन मुद्दों को दीवारों पर लिखते हैं जो उनकी परेशानी का सबब बने हुए हैं। मतलब, ‘ब्रेकअप’, ‘बेरोजगारी’, ‘गरीबी’, ‘भ्रष्टाचार’ आदि। इसके बाद ये शब्द उनके गुस्से का निशाना बनते हैं।
40 साल के एक्लेकजेंडर एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में काम करते हैं। वह काम के लिए रोजाना घर से दो घंटे की ड्राइव करते हैं। वह महामारी के कारण अपनी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। वे बताते हैं, ‘यहां आकर अपना गुस्सा और अंदर दबी भावनाओं को बाहर निकाल देना अच्छा लगता है।’
35 वर्षीय लुसियाना होलांडा दो बच्चियों की मां है। लेकिन इन दिनों वह बेरोजगार हैं। वह भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। उनका कहना है, ‘अपनी निराशा ‘रेज रूम’ में निकालना मुझे अच्छा लगता है। मैं अपना गुस्सा अपनी बेटियों या किसी और पर नहीं निकाल सकती। इसलिए यहां चीजों को तोड़ना मुझे पसंद है।