Bijapur| पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर: नक्सलियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इशुलनार और पुन्नुर जंगल के बीच यह मुठभेड़ हुई, जिसमें प्लाटून 1 की सदस्य महिला नक्सली मारी गयी।

मिली जानकारी के अनुसार जवानों को नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 और सीआरपीएफ की टीम मौके पर रवाना हुई। वहां पुलिस और नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नम्बर 11 के साथ मुठभेड़ हुआ। नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में जवानों ने महिला नक्सली को मार गिराया।

जवानों की फायरिंग और तादाद को देखते हुए नक्सली वहां से भाग गए। सर्चिंग करने पर पुलिस को वहां से एक 12 बोर बंदूक, कारतुस, डेटोनटर, विस्फोटक, टेंट और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। इस घटना की पुष्टि एसपी कमललोचन कश्यप ने की है। मिली जानकारी के अनुसार जंगल में अभी भी ऑपरेशन चल रहा है।

खबर को शेयर करें