MAHASAMUND | महिला ने 5 बेटियों संग की सामूहिक आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली सभी की लाश, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम

महासमुंद: एक महिला ने अपनी 5 बेटियों के साथ रेल से कटकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। इस खुदकुशी ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। पता चला कि पति से विवाद होने के बाद महिला ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। सभी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला इमलीभांठा नहर पुलिया के पास है। मृतक महिला का नाम उमा साहू है। महिला का पति केजराम काफी शराब पीकर आया था। जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीने की वजह से परिवार में हमेशा कलह होता रहात था। वहीं पति को इस बात की भी नाराजगी थी कि उसका बेटा नहीं हुआ। रात में जब विवाद काफी बढ़ गया तो महिला अपनी बेटियों को लेकर रेलवे ट्रैक पर चली गयी और रेल से कटकर सभी की मौत हो गयी।

महिला और तीन लड़कियों के शव पास में पड़े थे वहीं दो लोगों का शव थोड़ी दूरी पर था। रेलवे ट्रैक पर 45 साल की उमा, 18 साल की अन्नपूर्णा, 16 साल की यशोदा, 14 साल की भूमिका, 12 साल की कुमकुम और 10 साल की तुलसी का शव मिला, जिसमें सभी के धड़ शरीर से अलग हो गए थे।

खबर को शेयर करें