MAHASAMUND | कपड़ा सुखाने के दौरान करेंट की चपेट में आयी महिला, बचाने गयी नातिन की भी मौत, परिवार में पसरा मातम

महासमुंद: कपड़ा सुखाने के गयी महिला घर में लगे मीटर के कटे हुए तार की चपेट में आयी। तार में अपनी नानी को चिपका देख उसकी नातिन बचाने के लिए दौड़ी और खुद ही करेंट की चपेट में आयी गयी। इससे नानी और नातिन दोनों की ही मौके पर मौत हो गयी। एक ही घर में दो लोगों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 की है। मृतक महिला का नाम उकिया बाई नेताम है वहीं उसकी नातिन का नाम रीता बघेल है। इस हादसे में दोनों नानी और नतनीन की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबर को शेयर करें