RAIPUR | क्या एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में भी पड़ेगी कांग्रेस में फूट? क्या चुनाव के पहले स्वास्थ्य मंत्री करेंगे कोई बड़ा धमाका

रायपुर: 2020 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस में फूट के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस में फूट के आसार दिखाई दे रहे हैं. सीएम न बन पाने के कारण लगातार असंतुष्ट चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव का हालिया बयान यही संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा. सीएम न बनाए जाने के सवाल पर टीएस ने कहा अब तो छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में 1 साल से भी कम समय बचा है.

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में चुनाव से पहले फूट के आसार साफ नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रहने या काँग्रेस छोड़ने पर वो फैसला ले सकते हैं.

कार्यकर्ताओं में नाराजगी
टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री न बनाए से कार्यकर्ताओ में नाराजगी के बारे में जब पत्रकारों ने सवाल किया तो टीएस ने कहा ये कार्यकर्ता के मन की बात है वो किस बात को लेकर काम करना चाहेंगे. लेकिन मैं विधानसभा चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर निर्णय लूंगा.

खबर को शेयर करें