BOLLYWOOD | अदनान सामी ने क्यों कहा पाकिस्तान की सच्चाई का करेंगे खुलासा? ‘कई लोग हैरान रह जाएंगे’

मुंबई: सिंगर अदनान सामी ने कुछ सालों पहले पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़कर भारतीय नागरिकता ले ली थी। उनके पिता पाकिस्तानी हैं जबकि उनका जन्म यूके में हुआ। अब अदनान सामी ने उस वक्त के पाकिस्तान प्रशासन पर तीखा हमला किया जब वो वहां पर थे। उन्होंने एक नोट शेयर कर वादा किया कि वह सच्चाई लोगों के सामने लाएंगे कि प्रशासन ने उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया। उन्हें कहा कि पाकिस्तान में जो लोग उनसे प्यार करते हैं यह उनके बारे में नहीं है। वह भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं लेकिन वहां के शासन के प्रति नाराजगी है।

पोस्ट में क्या लिखा
अदनान सामी ने लिखा, ‘बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे मन में पाकिस्तान के प्रति इतनी नफरत क्यों है। सच्चाई यह है कि मेरे मन में पाकिस्तान के उन लोगों के प्रति कोई गलत भावना नहीं है जिन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया। मैं उन सभी से प्यार करता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं।‘

सच्चाई का करेंगे खुलासा
वह आगे कहते हैं, ‘मेरा मुख्य मुद्दा वहां के प्रशासन से है। जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि कई सालों से शासन-प्रशासन ने मेरे साथ क्या किया। पाकिस्तान छोड़ने की एक बड़ी वजह यह भी थी। एक दिन, जल्द ही, मैं इस सच्चाई का पर्दाफाश करूंगा कि उन्होंने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया जिसे बहुत से लोग नहीं जानते। कम से कम आम जनता इससे हैरान रह जाएगी। मैं कई सालों तक चुप रहा। सही समय पर खुलासा करूंगा।‘

यूजर्स के कमेंट्स
अदनान के इस पोस्ट से फैन्स हैरान हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘भारत आपके साथ है।‘ एक अन्य ने कहा, ‘आप भारत के गर्व हैं अदनान जी। प्लीज ऐसे ही म्यूजिक सबके सामने लाते रहिए।‘ एक ने कमेंट किया, ‘अब आप भारतीय हैं और हमें आप पर गर्व है। आपके जैसा म्यूजिशियन किसी सम्मान से कम नहीं है।‘

खबर को शेयर करें