RAIPUR | जब IPS ने गाय का सुरक्षित प्रसव कराया, Tweet कर कहा- घर में नन्ही लक्ष्मी का स्वागत है

रायपुर: गांव की प्रसव वेदना सुन आईजी रतन डांगी गौठान पहुंचे और गाँव के किसानी के दिन याद आए और उन अनुभवों को याद करते उन्होंने सुरक्षित प्रसव करा दिया।

IPS रतन लाल डांगी ने बताया “गाँव से अपनी जड़ से अपनी मूल पहचान से जुड़ाव काम आ गया.. दीवाली की रात किसी चिकित्सक का तुरंत आना मुश्किल था और ना ही यह समय रह गया था कि मैं किसी को बुला पाता, गाँव का समय अनुभव याद था.. वही काम आया और गईया और बछिया सुरक्षित हैं”

https://twitter.com/IpsDangi/status/1456477978280349703/photo/1

I.p.s. रतन लाल डाँगी ने बछिया का नाम लक्ष्मी रखा है, आख़िर वो आई दीवाली के दिन। पूरे मसले को आईजी डांगी ने सोशल एकाउंट पर शेयर भी किया है।

खबर को शेयर करें