RAIPUR | ऐसा क्या हुआ कि अजय चंद्राकर ने कहा- हम सदन में आएंगे जरूर पर कोई सवाल नहीं पूछेंगे, जानिए क्या है मामला

रायपुर: बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने सरकार को सदन में घेरा। इस मसले पर जोरदार हंगामा हुआ। दरअसल स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को बोलने ही नहीं दिया जा रहा था। इस बात से नाराज होकर अजय चंद्राकर ने कहहा कि- कल नेता प्रतिपक्ष को सदन में बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। हम इसे अपमान मानते हुए आज कोई भी सवाल नहीं पूछेंगे।

अजय चंद्राकर ने कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष का नाम कभी चर्चा के लिए लिखकर नहंी दिया जाता। वो कभी भी अपनी बात रख सकते हैं। पर स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, ये सदन का अपमान है। हम सदन में आएंगे जरूर लेकिन कोई सवाल नहीं पूछेंगे।

इस बात पर जवाब देते हुए रविन्द्र चैबे ने कहा कि-नेता प्रतिपक्ष का हमेशा सम्मान किया जाता है। जो कुछ भी कल हुआ वह त्रुटिवश हुआ, वह परंपरा का हिस्सा नहीं है। हम विपक्ष से आग्रह करते हैं कि वह सवाल पूछें, आइंदा ऐसा कभी नहीं होगा।

खबर को शेयर करें