RAIPUR | साड़ी पहनकर इस युवती ने दिखाए गजब के स्टंट, आईपीएस दीपांशु काबरा ने टवीट कर कही ये बड़ी बात, आप भी देखें स्टंट के शानदार वीडियो

रायपुर: सोशल मीडिया में इन दिनों एक युवती छायी हुई है। वह साड़ी पहनकर ऐसे गजब के स्टंट करती है कि देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा लें। युवती का नाम है पायल अरोड़ा और उसके स्टंट के वीडियो बेहद पाॅपुलर हैं। उस युवती के वीडियो को शेयर करने से आईपीएस दीपांशु काबरा भी खुद को नहीं रोक पाए।

पारूल मूलतः हरियाणा के अंबाला की रहने वाली हैं। वह 14 साल से ट्रेनिंग ले रही हैं। साड़़ी में फिल्प करने के बाद पारूल ने गाउन और मुंडु में भी स्टंट किए हैं। पारूल कहती हैं ये मेरे लिए महिला शक्ति दिखाने का तरीका है। वीडियो लोकप्रिय होने के बाद अन्य महिलाओं की तरह उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पर पारूल नहीं रूकी और वह अब भी अपने स्टंट के वीडियो डालती रहती हैं।

उनके एक वीडियो में वे चलती कार से बाहर निकल कार के ऊपर चढ़ती है और दूसरी तरफ से कार के अंदर प्रवेश करती है। इस वीडियो पर पोस्ट करते हुए दीपांशु काबरा ने लिखा है-

https://www.centralindia.news/wp-admin/post-new.php
खबर को शेयर करें