नई दिल्ली: सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग मेकअप का सहारा लेते हैं। बेजान से दिखने वाले चेहरे को भी खूबसूरत बनाने मेकअप आर्टिस्ट किसी अजूबे से कम नहीं है। लेकिन क्या आप एक ऐसी मेकअप आर्टिस्ट को जानते हैं जो मेकअप से खेलना पसंद करती हैं। जी हां, उनकी कलाकारी देखकर आप आंख मलते रह जाएंगे। वह मेकअप के जरिए पैर को केक के टूकड़े में बदल देती हैं, तो हाथ को केले की शक्ल दे देती हैं। इस बेहतरीन कलाकार का नाम है मीमी चोई।
उनकी उपलब्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से अधिक लोग फॉलोवर हैं। आइए आपको उनकी कलाकारी का कुछ नमूना दिखाते हैं-