JASHPUR | शादी घर में कोरोना नियमों का उल्लंघन, एफआईआर दर्ज और दो परिवार पर 8 हजार का जुर्माना

जशपुर: कोरोना की बढ़ती महामारी के कारण प्रशासन ने शादियों के लिए भी गाइडलाइन तैयार की है, जिसके तहत 10 लोग से अधिक शादी में शामिल नहीं हो सकते। लेकिन तीन परिवारों ने इस नियम का उल्लंघन किया। जिसके चलते उन पर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज किया गया है।

जशपुर नगर तीन परिवारों पर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के द्वारा कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार टिकैतगंज लक्ष्मीनगर निवासी संदीप भगत जब टीम पहुंची तो वहां 60 लोग मौजूद थे। टीम ने समझाइश देने के बाद, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा महामारी अधिनियम धारा 188, 269,270 के तहत एफआईआर भी दर्ज किया गया।

दो परिवारों पर 4-4 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। टीम ने सभी की कोरोना जांच की, जिसमें सभी निगेटिव आए।

ये भी पढ़ें :-  RAIPUR | सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री को भेजी राखी, याद दिलाया अपना पुराना वादा, जवाब में CM ने कहा- एक राखी PM मोदी को भी भेंजे, इतनी हिम्मत तो आप में होगी
खबर को शेयर करें