वीडियो में कोरोना से भाई बहन को बचाने के तरीकों पर दी गई है सीख
एसपी भोजराम पटेल ने भी दिया है भाई बहनों को संदेश
एसपी भोजराम पटेल ने परंपरा को बचाने और वायरस से बचने की अपील
गरियबन्द: गरियाबंद पुलिस ने लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी से लोगों को बचाने नेक पहल की है वीडियो बनाकर आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर कोरोना से कैसे बचना है इसका संदेश दिया है संदेश का चित्रण काफी बेहतर ढंग से फिल्माया गया है जिसमें आधे मिनट छोटी सी कहानी और आधे मिनट गरियाबंद के एसपी भोज राम पटेल का कोरोना से बचने दिया गया संदेश दिखाया गया है वीडियो का डायरेक्शन भूपेंद्र साहू द्वारा किया गया है वही वीडियो के अंत में आपकी मुस्कान गरियाबंद पुलिस की शान का संदेश दिया गया है।
नए वीडियो में दिखाया गया है कि एक भाई रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन के यहां पहुंचता है पूजा की थाली सजी हुई है मगर अंदर पहुंचते ही बहन के आगे जब भाई राखी बांधने हाथ आगे बढ़ाता है तो बहन भाई से दोनों हाथ आगे करवाती है और हाथों पर पर्याप्त सैनिटाइजर छिड़कती है फिर राखी बांधने की बजाय पहले भाई को मास्क पहनाते हैं और फिर अंत में सुरक्षित होने के बाद उसे राखी बनती है जिस पर भाई अपनी बहन को कहता है कि अब तुम बहुत समझदार हो गई हो। इसके बाद गरियाबंद जिले के एसपी भोज राम पटेल संदेश देते हुए कहते हैं कि आप सभी को इस वीडियो में दिखाई गई बातों को याद रखना है आप सभी को रक्षाबंधन पर इन बातों को पूरी तरह अमल में लाना है कि मास्को जरूर लगाना है राखी बांधने के पहले भाई और बहन दोनों हाथ या तो अच्छी तरह धो लें या सैनिटाइज कर लें इसके बाद भी राखी बांधे आप सभी याद रखिए कि जब आप लोग सुरक्षित रहेंगे तभी हमारी परंपरा सुरक्षित रहेगी और हमारा छत्तीसगढ़ सुरक्षित रहेगा रक्षाबंधन पर बाहर से आने वाले भाई और बहन विशेष सावधानी जरूर बरतें एसपी भोजराम पटेल ने वीडियो काफी प्रेरणादायक रूप से तैयार करवाया है जिसमें भाई-बहन के इस पर्व को सुरक्षित रूप से मनाने की अपील गरियाबंद तथा प्रदेश की जनता से की गई है। इस संबंध में एसपी भोजराम पटेल ने कहा है कि यदि हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारी परंपराएं भी सुरक्षित रहेंगे गरियाबंद जिला पुलिस की ओर से भाई बहनों को रक्षाबंधन के इस पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं मगर सुरक्षा पहले जरूरी है इसीलिए यह वीडियो बनवाया गया।
खास बात यह है कि गरियाबंद पुलिस इसके पहले भी तीन से चार अलग-अलग वीडियो बनाकर लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ जागरूक कर चुकी है पुलिस का पार्टी वाला वीडियो तो पूरे छत्तीसगढ़ में जमकर वायरल हुआ था वही इस बार तात्कालिक त्यौहार को देखते हुए कोरोनावायरस के खिलाफ जिला पुलिस लोगों को और खासकर भाई बहनों को जागरूक कर रही है ताकि किसी भाई से बहन को और बहन से भाई को कोरोनावायरस फैलने का खतरा ना रहे क्योंकि परंपरा रही है कि भाई बहन के घर या बहन भाई के घर आकर राखी बांधते हैं ऐसे में यदि किसी को यह बीमारी है अभी तो उससे अगले व्यक्ति तक बीमारी ना पहले यह सुनिश्चित करने यह वीडियो तैयार किया गया है।वही वीडियो का समापन जिले के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर की आवाज में संदेश देते हुए किया गया है जिसमें वे कहते हैं आपकी मुस्कान गरियाबंद पुलिस की शान।