‘अम्फान’ का असर | गरियाबंद में भारी तूफान, जगह-जगह गिरे पेड़, कई गांवों में ब्लैकआउट – VIDEO

फारूक मेमन

गरियाबंद: चक्रवात ‘अम्फान’ केआने के पहले ही उसका असर गरियाबंद में देखा जा रहा है गरियाबंद में तेज आंधी तूफान चला बीते 1 घंटे से जमकर बारिश हो रही है, जगह-जगह से पेड़ गिरने की सूचना आ रही है नगर की गलियों में पानी भर गया है, जिले के ज्यादातर हिस्सों में बीते पिछले 1 घंटे से ब्लैकआउट छा गया है ।

ओडिशा सीमा से लगे होने के चलते चक्रवाती तूफान के आने के पहले ही उसका असर गरियाबंद में होने लगा है गरियाबंद में आज 12:00 बजे से बादल छाए थे मगर 2:30 बजे के करीब खूब वर्षा होने लगी धीरे-धीरे आंधी तूफान प्रारंभ हो गया तूफान इतना तेज था कि कई जगह पेड़ गिरने की खबरें आ रही है जिले के कई इलाकों से ब्लैकआउट की खबरें हैं

इस तूफान और तेज बारिश का असर गरियाबंद नगर में भी देखने को मिला जगह-जगह गलियां पानी से भर आई, कई जगह लगाए गए बैनर फ्लेक्स साइन बोर्ड उखड़ कर दूर जा गिरे कुल मिलाकर गरियाबंद के लोग इस तूफान के असर से जूझ रहे हैं

खबर को शेयर करें