VIDEO: हाथी से जान बचाने राशन फेक पेड़ पर चढ़े ग्रामीण

फारुक मेमन

गरियाबंद: जशपुर जैसी घटना आज गरियाबंद में हुई राशन लेकर गांव लौट रहे दो ग्रामीणों को हाथी ने ऐसे दौड़ाया की जान बचाने उन्हें पेड़ पर चढ़ना पड़ा हाथी आधे घंटे तक वहीं आसपास मंडराता रहा घटना का वीडियो भी पीड़ितों ने बनाया है जिसके बाद अब कुल्हाड़ी घाट क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है।

इन दिनों मैनपुर क्षेत्र का कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र हाथियों के आतंक से काफी त्रस्त है दो दलों में बटे हाथी जहां कुल्हाड़ी घाट एवं सिकासेर बांध क्षेत्र में अपना आतंक मचाए हुए हैं सोमवार को लाॅक डाउन के बीच घरेलू राशन सामग्री खरीदी करने डडईपानी से दो कमार युवक मैनपुर पहुचे थे और वे राशन सामग्री खरीदकर वापस पैदल पहाडी रास्ते से अपने गांव डडईपानी जा रहे थे कि दल से बिछडे हाथी से युवको का सामना हो गया, चिंघाडते हाथी युवकों के तरफ दौडा युवको ने राशन सामग्री को वही जमीन छोडकर जान बचाने बडे से साल के पेड में चढ गए और अपने मोबाईल कैमरा से बकायदा युवको ने जंगली हाथी का तस्वीर भी लिया साथ ही विडियो भी बनाया है।

सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ माह से जंगली हाथियों के दलो ने जमकर उत्पात मचाये हुए है दो दलो में घुम रहे हाथियों का झुन्ड दो स्पताह से र्व एक दल सिकासार जलाशय के आसपास जंगल में पहुचने की जानकारी मिली थी तो दुसरा दल पहाडी के उपर ताराझर, कुर्वापानी ग्राम के आसपास डेरा डाले हुए थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह से हाथियों का लोकेशन नही मिल रहा था दल से बिछडकर एक हाथी डडईपानी, छिन्दौला, लुठापारा तक जंगल क्षेत्र में विचरण कर रहा था जिसकी जानकारी स्थानीय वन प्रशासन को ग्रामीणो के माध्यम से मिल रहा था ,

सोमवार को लाॅक डाउन के बीच घरेलू राशन सामग्री खरीदी करने डडईपानी से दो कमार युवक मैनपुर पहुचे थे और वे राशन सामग्री खरीदकर वापस पैदल पहाडी रास्ते से अपने गांव डडईपानी जा रहे थे कि दल से बिछडे हाथी से युवको का सामना हो गया, चिंघाडते हाथी युवकों के तरफ दौडा युवको ने राशन सामग्री को वही जमीन छोडकर जान बचाने बडे से साल के पेड में चढ गए और अपने मोबाईल कैमरा से बकायदा युवको ने जंगली हाथी का तस्वीर भी लिया साथ ही विडियो भी बनाया है।

खबर को शेयर करें