VIDEO – मशहूर कुएं से खुद पानी खींच कर पीते नजर आए कलेक्टर, एसपी – जानिए मामला

फारूक मेमन

गरियाबंद: निरीक्षण के लिए देवभोग गए कलेक्टर ,एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने वापसी के दौरान तौरेंगा के एक कुएं से पानी निकालकर अपनी प्यास बुझाई। कलेक्टर स्वयं बाल्टी से पानी खीचकर निकालते नजर आए और हाथ में लेकर पानी पिया भी । इसी तरह एसपी ने भी पानी पिया। कहा जाता है कि यह कुंआ ब्रिटिश काल में बनाया गया था । आज भी इस पानी में औषधीय गुण पाये जाते है। गांव के लोगों ने बताया कि इस कुंए के पानी का स्वाद दूर-दूर तक मशहूर है।

देखिये विडियो :-

वैसे तो इस कुएं का पानी आज भी काफी मीठा है और औषधीय गुणों वाला बताया जाता है साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि ब्रिटिश शासन काल में तत्कालीन अधिकारी इस कुएं का पानी मंगवा कर पिया करते थे, जिसकी चर्चा आज भी है । यही कारण है कि कलेक्टर एसपी तथा जिला पंचायत सीईओ उन्हें रुक कर यहां का पानी का स्वाद लिया।

खबर को शेयर करें