JAGDALPUR | केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस लाइन में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- लड़ाई ताकत के साथ जारी रहेगी

जगदलपुर: टेकुलगुड़म में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत को सलाम करने और श्रद्धांजलि देने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर के पुलिस लाइन पहुंचे। अमित शाह ने हमले के बाद कहा था कि- यह खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम उचित कार्रवाई करेंगे। सरकार प्रगति और शांति की राह में बाधक ऐसे दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। हम इसे मुकाम तक पहुंचाएंगे।

वहीं सीएम ने कहा है कि-हमारे जवान बहादुरी से लड़े हैं। नक्सली भी मारे गए हैं और कई जवान घायल हुए हैं। कैम्प खुलने से नक्सली बौखला गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में अमित शाह जगदलपुर में मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे बासागुड़ा के सीआरपीएफ कैम्प में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे।

खबर को शेयर करें