Year Ender 2020 | You Tube ने जारी की इस साल की टाॅप-10 हिट गानों की लिस्ट, आपका फेवरेट गाना कौन सा?

नई दिल्ली: साल 2020 बीतने को है। कोरोना काल वाले इस साल में कई फिल्में थियेटर पर रिलीज नहीं हो पायी लेकिन कई ऐसे गीत हैं जो लोगों को झूमने पर मजबूर करते रहे। यू-टयूब में इन गानों ने धमाल मचा कर रख दिया है। हाल ही में यू-टृयूब ने ऐसे 10 गानों की लिस्ट जारी की है। बदशाह का गाना गेंदा फूल जहां टाॅप पर रहा तो वहीं गायक अजय के हरियाणी गीत मोटो को दूसरी स्थान मिलता। चलिए आपको भी बताते हैं टाॅप-10 में कौन से गीत शामिल हैं-

सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और रैपर बादशाह का गीत गंेदा फूल सर्वाधिक पसंद किया जाना वाला गाना। इस म्यूजिक वीडियो को जैकलीन पर फिल्माया गया था।

तीसरे नबंर पर अजय हुडा का मोटो और अल्लू अर्जुन का बूटा बमा गाना रहा। वहीं, चैथे और पांचवे नंबर पर सुमित गोस्वामी का फिलिंग्स और स्ट्रीट डांसर 3डी का इल्लिगल वेपन 2.0 रहा।

टोनी कक्कड़ का गोवा बीच गाना छठे नंबर पर, तो वहीं एमीवे बंटाई का गाना फिर से मचाएंगे सातवें नंबर पर रहा। आठवें नंबर पर रामूलो रामूला रहा। वहीं, नौवें नंबर पर स्ट्रीट डांसर का मुकाबला और दसवें पर बी प्राक का दिल तोड़ के गाना फैन्स को काफी पसंद आया।

खबर को शेयर करें