रायपुर में भीषण आग से दो मंजिला कैफे जलकर खाक

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। आगजनी की इस घटना की चपेट में एक कैफे आ गया। आग इतनी भीषण थी कि दो मंजिला कैफे पूरी तरह खास हो गया। बताया जा रहा है कि किचन में गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा हुआ है। घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है।

देखते- देखते फैल गई आग

जानकारी के अनुसार रविशंकर यूनिवर्सिटी के गेट के पास थाने से चंद कदम दूर ही दो मंजिला बंक क्लास कैफे है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास कैफे से धुआं निकलता देखा गया। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक दिखने लगीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान कैफे के अंदर कुछ लोग भी मौजूद थे।

आग फैलते देख दो मंजिला कैफे में चारों तरफ अफरा- तफरी मच गई। स्टाफ ने ग्राहकों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कैफे पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कैफे में ज्यादातर काम वुड फरनिशिंग का था। इसकी वजह से आग और तेजी से भड़कती चली गई।

खबर को शेयर करें