Jagdalpur | बोरघाट थाने के दो आरक्षक निकले कोरोना पॉजिटिव, इस थाने के भी पुलिसकर्मी निकले हैं संक्रमित

सोहेल रजा
जगदलपुर
। शहर के बोदघाट थाने में पदस्थ दो आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि पॉस्को एक्ट के एक आरोपी को जुए के फड से परपा पुलिस ने पकड़ा था। चूंकि आरोपी की रिपोर्ट बोदघाट थाने में दर्ज थी इस वजह से उसे बोदघाट थाने के सुपुर्द किया गया था। आरोपी की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया था।

बताया जा रहा है कि अब इन्हीं में से 2 पुलिसकर्मी जो बोदघाट थाने में पदस्थ है, उनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। ज्ञात हो शुक्रवार को कोतवाली थाने के 2 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, पुलिस ने दुर्ग से संदिग्ध को ऐसे पकड़ा
खबर को शेयर करें