Mahasamund | घर के पास खेलते हुए दो बच्चे कुंए में डूबे, दोनों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

पिथौरा: कोमाखान थानाक्षेत्र के कारागुला में कुंए में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, पास ही बने बाड़ी में बने कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गयी। बच्चों के नाम कुणाल दीवान और चेतन ठाकुर 3 वर्ष बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चे अक्सर बाहर खेला करते थे। जब दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटे तो घरवालों ने खोजबीन की। आस-पास में घूमने के बाद ही जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो वह बाड़ी में गए, जहां दोनों की लाश कुंए में मिली। मासूम बच्चों की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। पुलिस का मानना है कि बच्चे खेलते-खेलते कुंए में गिर गए होंगे । बताया जा रहा है कि घटना दोपहर की है लेकिन घरवालों को बच्चों की जानकारी शाम हो हुई।

खबर को शेयर करें