नई दिल्लीः एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के सोलापुर में एक अनोखी शादी की चर्चा खूब हो रही है. आईटी इंजीनियर जुड़वां बहनों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका में शादी की है.
इस शादी को लेकर लड़के और लड़की के परिवार वालों को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी. बताया जा रहा है कि जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी आईटी इंजीनियर हैं और मुंबई में काम करती हैं. दोनों बहनों ने अतुल नाम के शख्स से शादी करने का फैसला किया, क्योंकि वे बचपन से एक ही घर में एक साथ रह रही थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हा अतुल मलशीरस तालुका का रहने वाला है. मुंबई में उसका ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय है. कुछ दिन पहले पिता के निधन के बाद लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं. एक बार जब रिंकी और पिंकी की मां बीमार हो गईं तो दोनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए अतुल की कार का इस्तेमाल किया. इसी दौरान अतुल दोनों जुड़वां बहनों के करीब आ गया. इसके बाद अब दोनों बहनों ने अतुल के साथ शादी कर ली.