रायपुर: बृहस्पति सिंह हमले मामले में टी एस सिंहदेव ने भावुक होकर विधानसभा में कहा कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, मैं खुद को इस सदन में बैठने लायक नहीं समझता। इतना कहकर वह सदन छोड़कर चले गए। उनके जाते ही राजनीति गरम हो गयी है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने कक्ष में मंत्रियों की आपात बैठक शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सदन के बाहर आते ही वह अपनी गाड़ी का इंतजार करने लगे, इस दौरान शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह ने उनके बात की और गाड़ी आने के बाद सिंहदेव उसमें बैठकर चले गए। उनके ठीक पीछे बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय की गाड़ी भी थी। सिंहदेव राजकुमार कॉलेज स्थित अपने रेस्ट हाउस में पहुंच गये हैं।
मुख्यमंत्री कक्ष में सभी मंत्रियों मौजूद हैं सिर्फ सिंहदेव को छोड़कर। वहीं कुछ सीनियर लीडर भी बैठक में मौजूद हैं।