राजनांदगांव: कुछ दिनों पहले नासिक से खबर आयी थी कि एक पुरूष कोरोना वैक्सीन के बाद मैग्नेट मैन बन गया था। ऐसे से एक खबर राजनांदगांव से सामने आ रही है। जहां वार्ड नंबर 23 की पार्षद सुनीता आशोक फडनवीस का बांया हाथ मैग्नेट की तरह काम कर रहा है।
सुनीता के हाथ में सिक्के और स्टील बर्तन चिपकने लगे हैं। यह खबर फैलते ही लोग उन्हें देखने पहुंच रहे हैं। महिला पार्षद ने बताया कि उन्हें दोनों डोज लग चुके हैं। दूसरी डोज 2 मई को लगी है। जिसके बाद उनका शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है।
आपको बता दें कि वैक्सीन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना से बचने का एकमाच उपाय वैक्सीन ही है और उसकी दोनों डोज लगवाना जरूरी है।