नई दिल्लीः भारत ही नहीं दुनिया के मॉडर्न मास्टर कहे जाने वाले स्टार क्रिकेटर विराट कोहली 5 नवंबर 2022 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 18 अगस्त 2008 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनके नाम 477 इंटरनेशनल मैचों में कुल 24350 रन दर्ज हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह 2011 की वनडे वर्ल्ड कप विनर और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। अपने 14 साल के करियर में उनके नाम के मुताबिक ही कई विराट उपलब्धियां दर्ज हैं।
विराट कोहली ने अपने करियर में एक नहीं वैसे तो अनेक रिकॉर्ड बनाए हैं। आज उनका कद ऐसा हो गया है कि वह जब मैदान पर खेलने उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड टूट ही जाता है। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के गुरु यानी हेड कोच राहुल द्रविड़ को इंटरनेशनल रनों के मामले में पीछे छोड़ा था। खास बात यह वह दुनियाभर में इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं लेकिन उनसे ऊपर मौजूद सभी खिलाड़ी पूर्व दिग्गज हैं यानी अब वह रिटायर्ड हैं। वहीं विराट आज भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं।
आइए अब जानते हैं विराट कोहली के ऐसे ही कुछ खास रिकॉर्ड जिन्हें बनाना मुश्किल ही नहीं कभी-कभी नामुमकिन भी लगता था जब सचिन खेलते थे:-
सबसे तेज 10 हजार वनडे रन- वह 10000 वनडे रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने 259 पारियों में ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 205 पारियां लीं।
इंटरनेशनल रन- विराट कोहली के नाम अभी तक 24350 रन दर्ज हो गए हैं। वह भारत के दूसरे और दुनिया के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर 34357 के साथ टॉप पर हैं। नंबर 1 से 5 तक मौजूद सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। विराट एक्टिव क्रिकेटर हैं।
इंटरनेशनल शतक- विराट कोहली के नाम 71 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। वह द ग्रेट सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
सर्वाधिक टी20 रन- विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन दर्ज हैं। उन्होंने अभी तक 113 मैचों की 105 पारियों में 3932 रन बनाए हैं जिसमें 36 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन- हाल ही में विराट कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनके नाम अभी तक 1065 रन दर्ज हो चुके हैं।
टेस्ट में 7 दोहरे शतक- दिसंबर 2017 में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपना छठा दोहरा शतक लगाया जो किसी भी कप्तान द्वारा लगाए गए सबसे अधिक शतक हैं। पिछला रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था, जिन्होंने अपनी कप्तानी में इस तरह के पांच शतक लगाए थे। ओवरऑल विराट ने सात दोहरे शतक लगाए हैं और किसी भी भारतीय द्वारा यह सर्वाधिक हैं।