RAIGARH | इस नगर निगम कमिश्नर ने खुद का वेतन रोकने के दिए निर्देश, जानिए आखिर क्या है माजरा

रायगढ: नगर निगम के कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने खुद का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। इस निर्णय से सभी चैंक गए हैं। दरअसल नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केन्द्र से टीम आने वाली है। जिसके लिए निगम ने इस बार 5 स्टार रेटिंग का लक्ष्य रखा है।

आपको बता दें कि सफाई में अनियमितता बरतने के आरोप में कमिश्नर ने पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। पर बाद में उन्हें एहसास हुआ कि कर्मचारी मध्यम और गरीब वर्ग केे हैं और वेतन रोकने से उन्हें आर्थिक परेशानी हो सकती है।

कमिश्नर ने कहा कि खुद का वेतन रोकने का आदेश देना थोड़ा अटपटा लगता है पर इससे निगम कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास होगा और वे अपना काम पूरी इमानदारी से करेंगे। हमें उम्मीद है कि इस दफे शहर स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

खबर को शेयर करें