जगदलपुर: लॉकडाउन के चलते जिले की सरहदों को जोड़ने वाले सभी बार्डर को सील कर दिया गया है और यहां आने-जाने वाले लोगों की कोविड जांच करवाई जा रही है। ऐसे में बुधवार की देर रात सीएमएचओ डॉ आर के चतुर्वेदी भानपुरी जांच नाके में बैठी स्वास्थ्य विभाग की टीम के काम के निरीक्षण के लिए अचानक ही पहुंच गये।
सीएमएचओ के यहां पहुंचने के बाद नाके में तैनात अफसरों ने उन्हें बताया कि अभी तक 121 लोगों की कोविड जांच की गई है जिसमें 5 लोग पॉजिटिव निकले हैं। सीएमएचओ ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाये ताकि संक्रमित मरीजों को भीड़ से अलग किया जा सके और वे संक्रमण दूसरे को न फैला सकें।