महासमुंद: पिंक सिटी नाम सुनते ही जयपुर की याद आने लगती है. जयपुर पिंक सिटी को देखकर महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्राम नानक सागर के लोगों ने अपने गांव को पिंक कलर दे दिया है.गांव नानक सागर आज महासमुंद जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मिनी पिंक विलेज बनकर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.इस गांव की पहचान अब गुलाबी गांव के रूप में प्रदेशभर में होती है.
आज पूरे गांव में लगभग 200 घर गुलाबी रंग से रंगे हुए हैं. साथ ही गांव में कहीं भी कचरा चाहे गली हो या बस्ती के आसपास देखने को नहीं मिलता. घर के आसपास की खाली जगहों का भी सदुपयोग कर पेड़ पौधे और बगीचे के रूप में विकसित किया गया है.गाँव को नशा मुक्त, पॉलिथीन मुक्त बनाने एक अलग अभियान चलाया जा रहा है.
गांव वालों के खिलाफ थाने में नहीं है कोई मामला दर्ज:
पिंक विलेज का एक भी केस चाहे वह जमीन संबंधी हो मारपीट का हो या न्यायालय संबंधी गांव में ही बैठक कर समाधान किया जाता है. कोर्ट कचहरी या थाना पुलिस का केस देखने को नहीं मिलता. गांव की इस पहल को भावी पीढ़ी भी सहेजे हुए हैं. स्वच्छता से लेकर नशा और पॉलिथीन से मुक्त रखने के प्रयास में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.