बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक टाइगर नाम का बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दूर- दूर से लोग इस बकरे को देखने के लिए आ रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इस बकरे में। तो आइए हुजूर आपकी यह उलझन भी दूर किए देते हैं।
दरअसल टाइगर नाम के इस बकरे को जब बाजार में इसके मालिक बेचने के लिए लेकर गए तब लोगों ने इस बकरे को खरीदने के लिए 36 लाख रुपये तक की बोली लगा दी। हर हाल में लोग इस बकरे को खरीदना चाहते हैं। हालांकि कशमकश में फंसे टाइगर के मालिक उसे वापस लेकर घर आ गए हैं। उनका कहना है कि मुझे इस बकरे को एक करोड़ रुपये में बेचना है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक लोग इस बकरे के 51 लाख रुपये तक देने को तैयार हैं।
क्यों है इतनी कीमत?
टाइगर बेहद ऊंचा और मजबूत कद काठी का बकरा है। जिसे पकड़ने के लिए दो लोग कम से कम लगते हैं। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि उसके शरीर पर जन्मजात अल्लाह लिखा हुआ है। इस वजह से हर को उसे खरीदना चाहता है। बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के लिए इन दिनों बकरों की खरीद फ़रोख़्त का सिलसिला चल रहा है।