Big Boss 14 | शो के लिए इस प्रतिभागी को दी जाती है मोटी रकम, जाने सभी कंटेस्टेंट की फीस

नई दिल्ली: सबसे फेमस रियालिटी शो बिग-बाॅस इन दिनों लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। शो के प्रतिभागी लोगों के दिलों में राज करने के लिए हर-मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अब जाकर सभी प्रतिभागियों के मेहताने की बात सामने आ रही है। इस सीजन में सबसे अधिक मेहताना लेने वाली प्रतिभागी रूबीना दिलैक है।

अभी शो से बाहर हुए शहजाद देओल की फीस सबसे कम थी। सीनियर्स की बात करें तो गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला प्रतिभागियों से ज्यादा फीस ले रहे हैं। ये सभी शो से बाहर आ गए हैं। सीनियर्स में सबसे ज्यादा मेहताना लेने वाले सिद्धार्थ शुक्ला थे। चलिए आपको बताते हैं कौन सा प्रतिभागी, कितनी फीस ले रहा है-


जान कुमार सानू – 80 हजार
राहुल वैद्य- 1 लाख
निक्की तम्बोली- 1.2 लाख
पवित्रा पूनिया- 1.5 लाख
अभिनव शुक्ला- 1.5 लाख
ऐजाज खान- 1.8 लाख
निशांत सिंह मलकानी- 2 लाख
सारा गुरपाल- 2 लाख
जैसमीन भसीन- 3 लाख
रुबीना दिलैक- 5 लाख

बिग बॉस 14 के सीनियर्स की हर हफ्ते की फीस
सिद्धार्थ शुक्ला- 32 लाख
हिना खान- 25 लाख
गौहर खान- 20 लाख

आपको बता दें कि हर बार की तरह सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करने के लिए महंगी रकम ले रहे हैं। हालांकि दबंग ने कहा था कि इस बार वह अपनी फीस कम करेंगे ताकि टीम में बाकी के लोगों को पूरी सैलरी मिल सके। शो के प्रोड्यूसर के साथ बातचीत में सलमान खान ने कहा था कि मुझे खुशी होगी अगर मेरी फीस कम की जाए, जिससे बाकी के लोगों को उनकी सैलरी मिल सके।

खबर को शेयर करें