Women IPL | 951 करोड़ में इस कंपनी ने खरीदे महिला IPL के मीडिया राइट्स, जानें कहां देख पाएंगे लाइव मैच

नई दिल्लीः पुरुष आईपीएल के आगामी सीजन (IPL 2023) के लिए जहां चर्चा जोरों-शोरों पर हैं। वहीं इस बार महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर भी हर तरफ अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है। इसी बीच महिलाओं के आईपीएल के मीडिया राइट्स भी बेच दिए गए हैं। आपको बता दें कि पुरुष आईपीएल की साइकल 2023-27 तक के लिए डिजिटल राइट्स खरीदने वाली कंपनी ने ही महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स के मामले में बाजी मार ली है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी है।

महिला आईपीएल के अगले पांच साल (2023-27) तक के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं। कंपनी ने 951 करोड़ रुपए देकर इस लीग के अगले पांच सीजन तक के लिए राइट्स अपने नाम कर लिए हैं। जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, वायकॉम 18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने के लिए शुभकामनाएं। मैं कंपनी का बीसीसीआई और बीसीसीआई वुमेन में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं। वायकॉम ने 951 करोड़ रुपए में यह राइट्स खरीदे हैं। अगले 5 साल तक यह राइट्स वायकॉम के पास रहेंगे। प्रत्येक मैच की कीमत करीब 7.09 करोड़ होगी। महिला क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने आगे लिखा कि, आज के मीडिया राइट्स की बिडिंग के बाद महिला आईपीएल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आया। यह महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बड़ा और निर्णायक कदम है। इसके बाद सभी उम्र की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनका ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग भी देखने को मिलेगा। यह महिला क्रिकेट के लिए नई शुरुआत है।

कहां होगा महिला IPL का प्रसारण?

23,758 करोड़ रुपए में पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदने वाली वायकॉम 18 ने महिला आईपीएल के पूरे अधिकार अपने पास ले लिए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि महिला आईपीएल के मुकाबले आपको कहां देखने को मिलेंगे। तो जान लीजिए कि महिला आईपीएल का टेलीकास्ट वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स चैनल स्पोर्ट्स 18 पर होगा। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करें तो वूट ऐप और जियो टीवी व जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस महिला आईपीएल का लुत्फ उठा पाएंगे। हालांकि, अभी डिजिटल को लेकर ऑफिशियल ऐलान बाकी है। वहीं टीवी पर तो स्पोर्ट्स 18 द्वारा टेलीकास्ट करना लगभग तय है।

पुरुष IPL फ्रेंचाइजीज ने जताई महिला आईपीएल में दिलचस्पी

आपको बता दें कि पुरुष आईपीएल की 10 में से 8 टीमों ने महिला आईपीएल के लिए भी टीमें खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। इस सूची में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस जैसी फ्रेंचाइजीज के नाम शामिल हैं। सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम ही इस सूची में नहीं आया है। वहीं जिन आठ आईपीएल टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है उनके अलावा अन्य भी महिला आईपीएल टीम के लिए टेंडर खरीद सकते हैं, जो तीन जनवरी से बिकना शुरू हुआ था।

जबकि इसमें से सिर्फ पांच को ही सफलता मिल सकती है। बीसीसीआई द्वारा 25 जनवरी को इसका ऐलान किया जाएगा कि पांच टीमों के लिए किसे-किसे मालिकाना हक दिया गया है। महिला आईपीएल टीमों के लिए बीसीसीआई ने 10 शहरों की सूची जारी की है, जिसमें से पांच शहरों का चयन होगा। महिला आईपीएल टीमों की बोली के लिए कोई आधार मूल्य नहीं रखा गया है। वही कंपनियां या फर्म बोली लगा सकते हैं, जिनका 31 मार्च 2022 तक ऑडिट मूल्य कम से कम 1000 करोड़ हो। यह बोली 10 सालों (2023 से 2032) के लिए मान्य होगी। बोर्ड की सहायता करने वाली कानूनी फर्म आर्गस पार्टनर्स के साथ बीसीसीआई बोलियों का मूल्यांकन करेगा। अपनी बोली जमा करने से पहले सभी को 23 जनवरी तक अपनी पात्रता के डॉक्यूमेंट भी अलग से जमा करने होंगे।

खबर को शेयर करें