Bollywood | इस एक्टर को बिज़नेसमैन की मौत पर मातम करने के लिए मिला था लाखों का ऑफर

मुंबई: बाॅलीवुड सेलीब्रिटीज फिल्मों में काम करने के अलावा शादी में नाचने, शरीक होने या फिर अन्य खुशी के समारोह में शिरकत करने के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं। पर अभिनेता चंकी पांडे को एक बार ऐसा ऑफर मिला, जिसे सुनकर वह ही नहीं बल्कि आप भी चैंक जाएंगे।

चंकी पांडे को एक बार मातम करने का ऑफर दिया गया था। चंकी को कहा गया कि वह बिजनेसमैन की शोक सभा में रोना-धोना करे। जिसके लिए उन्हें तगड़ी रकम भी ऑफर की गयी थी। चंकी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि 2009 में मुलुंद की एक बिजनेस फैमिली ने उन्हें आमंत्रित किया था कि वे उनके बेटे की मौत पर रोएं। वे दिखाना चाहते थे कि उनके बेटे ने फिल्मों में पैसा इन्वेस्ट किया है और वह अपने गेस्ट का उधार नहीं चुका सकते।

चंकी ने कहा कि उन्होंने कहा था कि रोने के बाद वह एक जगह गुमसुम और रोनी सूरत लेकर खड़े रहे। हालांकि मैंने यह ऑफर मना कर दिया था और अपनी जगह किसी और को भेज दिया था। चंकी ने यह खुलासा नहीं किया कि अपनी जगह उन्होंने किस सेलीब्रिटी को भेजा था। हालांकि चंकी ने बताया कि महज मूर्ति बनकर खड़े रहने के लिए 5 लाख रूपये दिए गए थे।

खबर को शेयर करें