JOB ALERT| इन जिलों में होगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती, जाने आवेदन करने की प्रक्रिया और तारीख

जांजगीर-चांपा: बालविकास परियोजना पामगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कुल 10 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 21 जुलाई 2020 से प्रारंभ हो गयी है, वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2020 है।

रिक्त पदों की जानकारी कार्यालय से पंचायत से प्राप्त की जा सकती है। आवेदिका को उसी ग्राम, नगर पंचायत और उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य होगा। जारी आदेश के अनुसार आवेदन पत्र पर आवेदिका का पद एवं केंद्र के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं सहायिका पद के लिए 8वीं होना चाहिए।

इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा साधारण,पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। आवेदन की शर्त तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय पामगढ़ एवं जनपद पंचायत पामगढ़ तथा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता हैं।

खबर को शेयर करें