RAIPUR | 13 जिलों में होगी मूसलाधार वर्षा, मौमस विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है। विभाग द्वारा 8 जिलों में 8 येलो अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार बारिश होने की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं।

प्रदेश के दक्षिण और उत्तर दिशा में झमाझम बारिश हो रही है पर राजधानी में केवल हल्की बूंदाबांदी हो रही है। अंबिकापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी पुल से उपर बहने लगा है। जिससे आवागमन रूक गया है। वहीं धमतरी से लगे गरियाबंद महासमुंद, सहित अन्य जिलों में भी मूसलाधार पानी गिर रहा है। सुकमा में भी लगातार पानी गिरने के कारण नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं।

रायपुर की बात करें तो हल्की बारिश होने राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी बैचेन कर रही है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है, जिससे उमस और बेचैनी बढ़ गयी है।

खबर को शेयर करें