BALRAMPUR | ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, डेढ़ किलो मीटर तक घसीटता रहा बाइक, दो लोगों की मौत, देखकर कांप उठी रूह

बलरामपुर: जिले के पस्ता थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में 13 साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपने साथ एक बच्चे को बाइक पर बैठाकर गैस सिलेंडर लेकर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बाइक ट्रैक्टर पर फंसकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता रहा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

खबर को शेयर करें